झारखंड : महिला दारोगा हत्याकांड मामले में तुपुदाना थानेदार कन्हैया सिंह निलंबित, मीरा सिंह को प्रभार

रांची, 22 जुलाई । रांची की महिला दारोगा संध्या टोपनो की हत्या के मामले में एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए तुपुदाना थानेदार कन्हैया सिंह को निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर मीरा सिंह को तुपुदाना का नया थानेदार बनाया गया है। इस मामले को लेकर कन्हैया सिंह सवालों के घेरे में थे।

उल्लेखनीय है कि तुपुदाना थाने में पदस्थापित 2018 बैच की दारोगा संध्या टोपनो पशु तस्करों ने पिकअप वैन से कुचल कर हत्या कर दी थी। बुधवार की देर रात करीब दो बजे तुपुदाना के तत्कालीन थानेदार कन्हैया सिंह को सूचना मिली थी कि सिमडेगा से गो तस्कर पिकअप वैन से गोवंश की तस्करी कर रहे हैं।

तस्कर तीन जिलों की बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए रांची पहुंचे लेकिन सूचना मिलने के बावजूद तुपुदाना थानेदार ने खुद दलबल के साथ बैरिकेडिंग नहीं की, बल्कि दारोगा संध्या टोपनो को चेकिंग अभियान में लगा दिया। संध्या टोपनो ने तस्करों को रोकने का प्रयास किया लेकिन गोवंश तस्करों ने कुचल कर उनकी हत्या कर दी। हालांकि, महिला दारोगा संध्या टोपनो के साथ एक हेड कॉन्स्टेबल और एक चालक था जो मौके से भाग गए।

(हि.स.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *