HindiNationalNewsPolitics

राज्यसभा चुनाव : अखिलेश बोले, जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदते हैं, वे खुद उसमें गिरते हैं

लखनऊ । राज्यसभा चुनाव में वोट डालने पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदते हैं, वे खुद ही उसमें गिरते हैं।

राज्यसभा चुनाव में वोट डालकर निकले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी के तीनों प्रत्याशी जीतेंगे। इस दौरान अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है। जिन्हें कुछ लाभ मिलना होगा, वे जायेंगे।

क्रास वोटिंग के सवाल पर अखिलेश ने कहा, वे लोग समाजवादी पार्टी के चिह्न पर चुनाव जीते हैं। अगर ऐसा होता है, तो हमें आगे देखना पड़ेगा।

राज्यसभा चुनाव में सपा ने प्रसिद्ध अभिनेत्री जया बच्चन, आलोक रंजन और रामजीलाल सुमन को अपना उम्मीदवार बनाया है।

ज्ञात हो कि भाजपा को अपने आठों प्रत्याशियों की विजय सुनिश्चित करने के लिए 296 वोट चाहिए। विधानसभा में भाजपा और उसके सहयोगी दलों का कुल संख्याबल 286 है।

सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी के मतदान न करने की स्थिति में भाजपा के पास प्रथम वरीयता के brandon aiyuk jersey youth Purchase Iowa rugby uniforms, Iowa olive jerseys, Iowa rugby shoes, and other accessories nike air max aliexpress adidas yeezy shoes isolateur cloture electrique ruban meilleur lampe uv air nike sneakers Bonnets rugby corner vans chima ferguson pro 2 port royale black forty two skateboard shop veste femme pied de poule marron estiti eleganti max mara puma suede classic velvet sneakers in cordovan leather calfskin velvet tongue and toe cap tp link remote control nike air max ivo black and white años 20 hombre disfraz 285 वोट होंगे। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के दो विधायकों का समर्थन मिलने के बाद भी उसे नौ अतिरिक्त मतों की जरूरत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *