HindiJharkhand NewsNewsPolitics

बोकारो के झुमरा पहाड़ पर नक्सलियों ने की फायरिंग

– सुरक्षाबलों को देख भागे नक्सली, एक बंदूक बरामद

बोकारो, 26 अप्रैल । सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर और जिला पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी (नक्सली) के कमांडर बीरसेन उर्फ चंचल एवं उसके दस्ते के झुमरा पहाड़ क्षेत्र में आने की सूचना पर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पहाड़ से नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर एक राउंड फायरिंग की। जांच के दौरान जवानों ने नक्सलियों के ठिकाने को ध्वस्त कर दिया। तेनुघाट स्थित अनुमंडल कार्यालय में एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी।

तेनुघाट स्थित अनुमंडल कार्यालय में एसडीपीओ ने बताया कि गुरुवार की रात सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर एवं जिला पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान संध्या समय ललपनिया थाना प्रभारी एवं झारखंड जगुआर एजी-15 की सर्च टीम लालगढ़ टोला लईयोगढ़ा पार कर रही थी। तभी जंगल की तरफ से एक फायर हुआ। सर्च टीम ने उस दिशा में पीछा किया लेकिन जंगल का लाभ उठाकर नक्सली भाग निकले। तलाशी के दौरान जंगल से एक भरठुआ बंदूक बरामद की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *