डब्ल्यूएचओ ने युगांडा को 2,400 मंकीपॉक्स परीक्षण किट दान की
कंपाला, 26 जुलाई : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अफ्रीकी देश युगांडा को मंकीपॉक्स बीमारी से निपटने में मदद के लिए 2,400 मंकीपॉक्स परीक्षण किट दान में दी हैं।
डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि योनस तेगेगन वोल्डेमरियम ने मंगलवार को युगांडा के स्वास्थ्य मंत्री रूथ एकेंग को किट सौंपते हुए कहा कि डब्ल्यूएचओ युगांडा की परीक्षण क्षमता को मजबूत करने मदद के लिए प्रतिबद्ध है।
स्वास्थ्य मंत्री ने परीक्षण कीट दान के लिए डब्ल्युएचओ का आभार जताया।
उल्लेखनीय है कि डब्ल्यूएचओ 23 जुलाई को मंकीपॉक्स के प्रकोप को अंतरराष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर चुका है।
वार्ता/शिन्हुआ