NewsHindiNationalPolitics

मोदी के किसानों से किये वादे फर्जी निकली : खड़गे

नयी दिल्ली 29 फरवरी : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से जो वादे किए थे वे पूरे नहीं कर देश के किसानों के साथ विश्वासघात किया है।

श्री खडगे ने ट्वीट कर कहा,“16 साल पहले, कांग्रेस-संप्रग सरकार ने 3.73 करोड़ किसानों का 72,000 करोड़ कृषि ऋण तथा ब्याज़ माफ़ किया था। ये कांग्रेस की गारंटी थी जो पूरी हुई। केवल कांग्रेस ही अपनी गारंटी पूरी करती है।”

श्री मोदी पर किसानों से किए वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा,“मोदी जी ने किसानों से दो बड़े वादे किए—पहला, लागत+50 प्रतिशत एमएसपीका दूसरा, 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लेकिन ‘मोदी की दोनों गारंटी’ फ़र्ज़ी निकली और किसानों की हालत बदतर हुई।”

उन्होंने कहा,“कांग्रेस ने किसानों से फिर वादा किया है -15 करोड़ किसान परिवारों को एमएसपी की लीगल गारंटी देंगे। जय किसान जय हिंदुस्तान।”

इस बीच पार्टी ने अपने आधिकारिक पेज पर बेरोजगारी को लेकर भी सरकार पर हमला किया और ट्वीट किया,“देश में बेरोजगारी का सच जान लीजिए। हरियाणा में चपरासी के 12 पदों पर भर्ती निकली। इन 12 पदों के लिए 9000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया। बेरोजगारी का ऐसा भयावह आलम कि चपरासी की नौकरी के लिए आवेदन करने बलों में बीटेक तथा एमटेक डिग्रीधारी हैं। भाजपा देश के युवाओं की दुश्मन है क्योंकि ना ये नौकरी दे पा रहे हैं और ना ही पेपर लीक होने से बचा पा रहे हैं। भाजपा की सरकारों ने युवाओं का भविष्य बेरोजगारी के अंधकार में झोंक दिया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *