HindiNationalNewsPolitics

दलित, आदिवासी और गरीब सवर्णों के साथ हो रहा भयंकर अन्याय: राहुल

नयी दिल्ली, 19 फरवरी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए सोमवार को कहा कि उनके शासन में पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए कोई जगह नहीं है।

श्री गांधी ने कहा, “देश के बजट के हर 100 रुपए में दो तिहाई आबादी का हिस्सा सिर्फ 6 रुपये है। इस वर्ग के साथ हो रहा भयंकर अन्याय देश को अंदर से खोखला बना रहा है और इसलिए देश को मज़बूत बनाने की दिशा में कांग्रेस दो क्रांतिकारी कदम उठाने जा रही है।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन वर्गों के हित के लिए जो दो क्रांतिकारी कदम उठा रही है, उनमें पहला कदम है जातिगत जनगणना, जो देश का एक्सरे होगा। दूसरा कदम धन-संसाधन की मैपिंग है, जिससे पता चल जाएगा कि किसके पास क्या है और कितना है।

श्री गांधी ने कहा, “दो तिहाई वंचित आबादी को देश की तरक्की का भागीदार बनाए बिना भारत की समृद्धि असंभव है। कांग्रेस ‘भारत बनाने वालों’ के साथ न्याय कर एक सशक्त और समृद्ध भारत की नींव रखेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *