बिहार : फाईनेंस कंपनी के कर्मी से अपराधियो ने लूटे 2.15 लाख रुपये

मोतिहारी,20जुलाई ।जिले के फायनेंस कंपनियों को आये दिन हथियारबंद अपराधी फाइनेंस कम्पनियों को लूट का शिकार बना रहे है।वही दूसरी ओर पुलिस एक लूट के मामला सुलझा भी पा रही है कि अपराधी दुसरी घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे है।घोड़ासहन के बाद गोविंदगंज थाना क्षेत्र में एक फाइनेंस कंपनी के 2.15 लाख रुपये लूट लिए हैं। इससे पूर्व कल ही सुबह घोड़ासहन में एक फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में घुसकर हथियारबंद बदमाशों ने 10.50 लाख रुपये लूट लिए थे।

पहली घटना सुबह और दूसरी घटना देर शाम गोविंदगंज के पशुपति नाथ चौक के समीप भेलानारी पुल के पास घटित हुई।बताया जा रहा है कि भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी दीपू कुमार संग्रामपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर से कम्पनी की राशि वसूलकर अरेराज लौट रहा था,इसी बीच भेलानारी पुल के समीप धात लगाये अपराधियों ने हथियार के बल पर उनसे 2.15 लाख की रकम लूटकर फरार हो गये।घटना के संदर्भ मे गोविंदगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। अपराधियों का सुराग मिला है।उनकी शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

(हि.स.)

One thought on “बिहार : फाईनेंस कंपनी के कर्मी से अपराधियो ने लूटे 2.15 लाख रुपये

  • July 22, 2022 at 2:25 am
    Permalink

    I don’t even know how I ended up here, but I thought this post was great.

    I don’t know who you are but definitely you are going to a famous blogger if you are not already 😉 Cheers!

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *