HindiJharkhand NewsNewsPolitics

विघ्नविनाशनी मन्दिर प्राणप्रतिष्ठा में उमड़ रहे श्रद्धालु

डोमचांच : विघ्न विनाशनी मन्दिर प्राणप्रतिष्ठा के नौ दिवसीय समारोह को लेकर यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।इस दौरान दिनभर जय माता दी और जय श्री राम के नारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान होता रहा। यज्ञ मंडप में वैदिक मंत्रोंच्चारण की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो रहा है। यहां सुबह 7 बजे से रात्रि तक परिक्रमा के लिए स्थानीय सहित दूर दूर से भी श्रद्धालु महिला, पुरुष तथा बच्चे परिक्रमा में भाग लेते दिखे।जिससे क्षेत्र में शांति और शुद्ध वातावरण का माहौल बना है।इस महायज्ञ में बच्चो के लिए विभिन्न तरह के झूले भी लगाए गए है।दिनभर पूजन,हवन,पाठ, जाप,जल अधिवास हुआ।वही16 फरवरी को सर्वदेव पूजन,हवन,पाठ, जाप,फल अधिवास,17फरवरी को सर्वदेव पूजन,हवन,पाठ, जाप, अन्न अधिवास,18फरवरी को सर्वदेव पूजन,हवन,पाठ, जाप,पुष्प अधिवास,19फरवरी को हवन,पाठ, जाप, मिस्टान्न अधिवास,20फरवरी को हवन,पाठ, जाप,21फरवरी को हवन,पाठ, जाप,प्रतिमा नगर भ्रमण एवं घृतढारी,22फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा,पूजा, पूर्णाहुति,भंडारा एवं प्रसाद वितरण के साथ महायज्ञ का समापन हो जायेगा।वही 23फरवरी को भजन संध्या का आयोजन किया गया है। जिसमे प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर के द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति करेगी। यज्ञ के दौरान शाम को श्री धाम वृंदावन की श्री भागवत,श्री राम कथा की परस प्रवक्ता देवी श्री दीदी जी के द्वारा प्रवचन किया जा रहा है। जिसमे सैकड़ो श्रद्धालु भाग ले रहे है। महायज्ञ को सफल बनाने में पूर्व मुखिया सुरेश कुमार,निवर्तमान नगर उपाध्यक्ष पप्पू मेहता,अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह (रिंकू सिंह), कोषाध्यक्ष प्रदीप मेहता,उपाध्यक्ष मिथलेश मेहता, सह-सचिव दीपक मेहता,शशि मेहता,कामाख्या नारायण सिंह, दौलत मेहता,विकाश शर्मा,सोनू कुमार,निलेश नमन,मंटू सिंह,अनुज सिंह,संजीव सिंह,सोनू सिंह,रंजीत मेहता,संजय मेहता,विनय पांडेय, मलय पांडेय,मुकेश पांडेय,आशीष पांडेय, मनोज जॉनी,राजशेखर सिंह,अभय सिंह, रोहित सिंह, शिवा सिंह,विक्रम मेहता,राहुल कुशवाहा,किरण प्रकाश,राजेश शर्मा,नारायण ठाकुर,अर्जुन शर्मा,अनुज मेहता,पवन मेहता, सोनू कुमार मेहता,अनुज कुमार मेहता लालममोहन कुमार,रामकृष्ण राजन,संतोष कुमार, अक्षय सिंह,अंशुमान सिंह,धीरेंद्र सिंह सहित नगरवासी लगे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *